शाहजहाँपुर- शाहजहांपुर जहाँ देश में ट्रेनों की रफ़्तार बढाने की कबायद चल रही है वही मुरादाबाद मंडल के रोजा जंकशन जो शाहजहांपुर में लगता है वहा पर आये दिन ट्रेने बे पटरी हो रही सूत्रों की यदि माने तो पिछले तीनमाह में लगभग एक दर्जन ट्रेने जिसमे अधिकतर मालगाड़ी है पटरी से उतरने की घटनाये हो चुकी है जिसमे बड़े अधिकारियो ने जाँच की बात तो कही परन्तु उस जाँच का कोई निष्कर्ष निकाल कर सामने नहीं आया इससे साफ़ ज्ञात होता रेलवे विभाग के नुकसान और जनमानस की सुरक्षा से अधिक वरिष्ठ अधिकारियो को अपने मातहतों की लापरवाही छुपाना ज्यादा पसंद है ! आज सुभह 9;30 बजे करीब लखनऊ से दिल्ली को और जाने वाली एक मालगाड़ी के अचानक 5 डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे अप लाइन का यातायात वाधित हुआ और जसके कारण बरेली की ओर जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस बरेली पैसेंजर गुवाहाटी एक्सप्रेस आनंद बिहार एक्सप्रेस कांठगोदाम एक्सप्रेस सहित करीब दर्जन भर ट्रेने प्रभावित हुई । लापरवाही का आज एक नमूना उस समय देखने को भी मिला जब रेलवे स्टेशन रोजा पर एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरियों से उतरे पड़े थे मीडिया ने जब इसकी जानकारी स्टेशन अधिक्षक जे.पी. सिंह से करना चाही तो उन्होंने ऐसी घटना से साफ़ इंकार करते हुए मना कर दिया जब मीडिया ने कहा की क्या आपसे वरिष्ठ रेल पथ निरिक्षक डी.पी. सिंह से क्या जानकारी लेलूं यह कहते ही वह मीडिया पर भडक गये और मीडिया को धमकी देने लगे की हमसे ज्यादा बहस मत करो बर्ना मुकदमा लिखबा देंगे और पुलिस से कहकर अभी गिरफ्तार करा दिए जाने की धमकी देने लगे।
-अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के रोजा जक्शन पर फिर पटरी से उतरी मालगाड़ी
