सीतापुर- उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के ग्राम सभा सदरपुर की एक महिला ने खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेज कर शिकायत की है कि कोटेदार द्वारा उसे राशन नही दिया जाता है और न ही उसे उसका राशनकार्ड दिया जाता है। जानकारी के अनुसार किस्मतुल निशा पत्नी सगीर ग्राम सभा सदरपुर के भटपुरवा में निवास करती हैं।किस्मतुल ने 26/03/2016 में राशनकार्ड ऑनलाइन किया था, और कुछ दिनों बाद किस्मतुल ने अपने ग्राम सभा के कोटेदार साबिर अली से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि आपका राशन कार्ड बन गया है, जिसका नम्बर 215441108613 है किंतु यह राशनकार्ड ग्राम सभा सोंसा बनबीरपुर में नामांकित हो गया है अतः किस्मतुल बनबीरपुर के कोटेदार मेहदी हसन से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर ले।किन्तु जब किस्मतुल अपने पति सगीर के साथ राशन कार्ड लेने जाती है तो वह राशनकार्ड बनबीरपुर में अटैच न होने की बात कहकर भगा देता था।इस पर किस्मतुल ने राशनकार्ड की लिस्ट में पता किया जिसमें उसके राशनकार्ड पर प्रतिमाह राशन मिल रहा है दर्शाया गया।तो किस्मतुल 27/7/2018 को कोटेदार मेहदीहसन के यहाँ राशन लेने गयी इस पर मेंहदीहसन ने गाली देते हुए दरवाजे से भगा दिया और राशनकार्ड भी नही दिया।
-रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर
शासन से की महिला ने कोटेदार की शिकायत
