शासन के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने स्कूलों में छात्राओं को किया सुरक्षा को लेकर जागरूक

चन्दौली- चन्दौली पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान-जुलाई माह के अन्तर्गत जनपद चन्दौली के विभिन्न स्कूलों कालेजों में पुलिस व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा, बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा, बाल अधिकार, कानून की जानकारी सहित शासन स्तर से संचालित बालिकाओं महिलाओं की सेवा व सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- 1090, यूपी-100, 1098, 181, ट्विटर सेवा आदि से अवगत कराने के साथ ही जागरूक किया जा रहा है तथा उनके प्रश्नों व संकाओ का समाधान कर संतुष्ट किया गया जा रहा है । प्रथम सप्ताह दिनांक 01/07/2019 से 06/07/2019 तक जनपद के कुल 53 स्कूलों, कालेजों व महाविद्यालयों के 9831 छात्र व छात्राओं को तक उक्त कार्यक्रम के माध्यम से चन्दौली पुलिस अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ मिलकर जागरूक कर चुकी है।इस कार्यक्रम से जहां छात्र-छात्राएँ जागरूक हो रहे वहीं कहीं हद तक होने वाले ऐसे अपराधों में कमी आनें की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *