वैशाली- सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के शेखोपुर मलाह टोला वार्ड संख्या नौ में बिजली के सर्ट सर्कीट से गेहूं की खेत में आग लग गई। जिसके कारण दो व्यक्तियों का आठ कट्ठे की गेहूं जलकर राख हो गई। आग लगने पर जब धुआं उठा और चिंगारी उड़कर गांव में हवा के साथ आने लगी तो लोग घर से बाहर निलकर चंवर की ओर चल दिए। लोगों ने जैसे ही चंवर की ओर गए तो देखा की गेहूं की खेत में आग लगी हुई है। लोगों ने शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामिणों ने पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाया। आग लगने से महेन्द्र सहनी और दिलीप साह के खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि जिस खेत में पहले आग लगा है उस खेत के आर पर विधुत पोल है और उपर हाई टेंशन बिधुत गुजरती है। साथ ही उक्त पोल पर काफी जर्जर तार भी जो रात्री में स्पार्क करते रहता है। कभी कभाल उसमे से चिंगारी उड़ती रहती है। लोगों ने बताया कि उक्त तार को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
उधर आग लगने से गेहूं की फसल जल जाने के बाद मुखिया सरोज कुमारी, अरुण कुमार सिंह, सरपंच अतुल कुमार सिंह, उप मुखिया मनोज कुमार ,वार्ड सदस्य सहेन्द्र सहनी, महलदार सहनी के अलावा अन्य लोगों ने सरकार से मुआवजे देने की मांग की है।
-रत्नेश कुमार, वैशाली /बिहार