शाहजहाँपुर-जलालाबाद के मोहल्ला गौसनगर स्थित मकान में शार्टशर्किट से लगी आग जिसमे हजारो रुपये का सामान हुआ स्वाहा 2 अप्रेल को रोक का प्रोग्राम होना था व 17 जून को थी बारात बारात से पहले ही अरमानो पर फिरा पानी इस्तियाक अली पुत्र छोटे घर से कहीं बाहर गए हुए थे घर बंद था जब मोहल्ले बालों ने घर से धुआं निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी व पास पड़ोसी एकत्रित हुए जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर मे रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था घर मे रखे 25000 रुपये नगद फ्रीज कूलर गद्दा रजाई बर्तन एवं अन्य घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया था इस्तियाक की रोक 2 अप्रेल को होनी थी जिसकी तैयारियां घर पर चल रही थी और 17 जून को बारात होनी थी।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा