वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के नवलपुर गाँव मे मंगलवार सुबह हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी के चपेट में आने से पाँच बीघा पकी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।जंसा के बेरुका गाँव निवासी कलसा सिंह व त्रिभुवन सिंह के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन की तार गुजरी है मंगलवार को तेज हवा के कारण तार सटी जिसमे से चिंगारी निकली और खेत मे खड़ी पाँच बीघा फसल को अपने चपेट में ले ली।आग की लपटें उठ ग्रामीणों ने शोर शराबा मचाते हुए खेत की तरफ बाल्टी में पानी लेकर दौड़ा और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फसल जल चुकी थी।सूचना पर डायल 100 तत्काल पहुँची सूचना के घण्टो बाद पहुँची दमकल के गाड़ी के आगे आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया इसी बीच डायल 100 ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।ग्रामीण उप जिलाधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े रहे।किसानों की रो-रो कर बुरा हाल।उपजिलाधिकारी राजातालाब ने दिया उचित मुआवजे का आश्वासन शांत हुए ग्रामीण।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी