बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शाट सर्किट से घर मे लगी आग बुझाते समय दो व्यक्ति झुलसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी सानू और शादाब दोनों भाई है। मंडी में इनकी दुकान है जिसमें डिस्पोज़ल आदि सामान बेंचते है।दुकान के पीछे एक कमरा बना है दुकान के ऊपर एक कमरा है दुकान के ऊपर वाले कमरे में शादाब सोया था तथा दुकान के पीछे वाले कमरे में सानू सोया था। सोमवार की रात्रि में दुकान के ऊपर वाले कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई तो शादाब बचाने को चिल्लाया आवाज सुनकर आग बुझाने के लिए सानू ने उसे दरवाजा के रास्ते बाहर निकाला तथा दोनों भाई मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया आग बुझाने के दौरान ही सानू आंशिक रूप से झुलस गया है। शादाब भी आंशिक रूप से झुलसा है।कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव