शार्टसर्किट की बजह से लगी थोक किराने की दुकान में आग: लाखों का हुआ नुकसान

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में उसे समय हड़कंप मच गया जब देर रात एक थोक किराने की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मामला पुवाया थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड का है । पुवाया के डाक बंगला रोड स्थित निर्भय गुप्ता की थोक की किराने की दुकान है । देर रात अचानक उसमें धुआं उठने लगा और देखते ही देखते भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और कड़ी मकसत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है । थोक की दुकान में रिफाइंड और सरसों का तेल होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मकसद के बाद आग पर काबू पाया । आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *