- जल संरक्षण यंत्र ने किया दर्शकों को आकर्षित
बिदुपुर/बिहार- शारदा विद्यापीठ शैक्षणिक संस्थान द्वारा शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस प्रदर्शनी के दौरान छात्र- छात्राओं ने अपने तकनीकी प्रदर्शन के माध्यम से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। संस्थान के निदेशक ई. नागेन्द्र कुमार ने बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इससे बड़े स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
प्रदर्शनी में संस्थान के मार्गदर्शक विष्णु चौधरी ने कहा कि विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिए करते हैं जो तथ्य सिद्धान्त और तरीकों का प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है, मुझे आशा है नवोदित छात्रों के लिए यह प्रदर्शनी पथ प्रदर्शक भी बनेगा।
कई विज्ञान मॉडलों ने किया आकर्षित-
प्रदर्शनी के दौरान छात्रा अंजलि ने हाइड्रोलिक ब्रेक, दीपक ने क्रेन, कक्षा आठ के शिवम द्वारा मशीनरी यंत्र का प्रदर्शन किया किया गया। कुछ बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग को भविष्य का खतरा मानते हुए अपने प्रदर्शन में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साधनों का प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा सात से शुभम द्वारा वर्षा जल संचयन, हिमांशु द्वारा सौर ऊर्जा और आयुषी भारती द्वारा वायु प्रदूषण के कारण और उसके निदान का मॉडल प्रस्तुत कर लोगों का ध्यानाकर्षण किया। कक्षा तीन की छात्रा शिवानी राज ने जल को स्वच्छ करने की मशीन के मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया जो लोगों के बीच आकर्षण केंद्र बनी रही। प्रदर्शनी में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों का उत्साह भी देखने लायक था। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रमेश कुमार के साथ उनके शिक्षकगण भी मौजूद थे।
- जल संरक्षण यंत्र ने किया दर्शकों को आकर्षित
बिदुपुर। शारदा विद्यापीठ शैक्षणिक संस्थान द्वारा शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस प्रदर्शनी के दौरान छात्र- छात्राओं ने अपने तकनीकी प्रदर्शन के माध्यम से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। संस्थान के निदेशक ई. नागेन्द्र कुमार ने बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इससे बड़े स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
प्रदर्शनी में संस्थान के मार्गदर्शक विष्णु चौधरी ने कहा कि विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिए करते हैं जो तथ्य सिद्धान्त और तरीकों का प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है, मुझे आशा है नवोदित छात्रों के लिए यह प्रदर्शनी पथ प्रदर्शक भी बनेगा।
कई विज्ञान मॉडलों ने किया आकर्षित-
प्रदर्शनी के दौरान छात्रा अंजलि ने हाइड्रोलिक ब्रेक, दीपक ने क्रेन, कक्षा आठ के शिवम द्वारा मशीनरी यंत्र का प्रदर्शन किया किया गया। कुछ बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग को भविष्य का खतरा मानते हुए अपने प्रदर्शन में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साधनों का प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा सात से शुभम द्वारा वर्षा जल संचयन, हिमांशु द्वारा सौर ऊर्जा और आयुषी भारती द्वारा वायु प्रदूषण के कारण और उसके निदान का मॉडल प्रस्तुत कर लोगों का ध्यानाकर्षण किया। कक्षा तीन की छात्रा शिवानी राज ने जल को स्वच्छ करने की मशीन के मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया जो लोगों के बीच आकर्षण केंद्र बनी रही। प्रदर्शनी में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों का उत्साह भी देखने लायक था। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रमेश कुमार के साथ उनके शिक्षकगण भी मौजूद थे।
– बिहार से नसीम रब्बानी