शाम ढलते ही सड़कों पर उतरे अफसर, जश्न मनाने को चेताया

बरेली। नए साल के जश्न से पहले हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए बुधवार को अफसरों ने पूरी ताकत झोंक दी। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को चेताने के लिए एडीजी, डीआईजी और एसएसपी खुद सड़क पर उत्तरे और भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च किया। चौकी चौराहे से शुरू हुआ मार्च कचहरी और जंक्शन तक पहुंचा। डॉग स्क्वॉड के साथ हथियारों से लैस पुलिस चप्पे चप्पे पर नजरें जमाए रही। फ्लैग मार्च के दौरान अफसरों ने डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को साफ शब्दों में आदेश दिए कि हुड़दंग, शराबखोरी, स्टंटबाजी और अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मार्च में एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एएसपी सोलानी मिश्रा, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भीड़ भाड़ वाले इलाकों, होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं डीआईजी अजय साहनी ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि 31 दिसंबर की शाम से लेकर पूरी रात और नए साल के दिन तक शहरभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलेगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पिकनिक स्पॉट, पार्को और घूमने-फिरने वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। अधिकारी खुद मैदान में उत्तरकर मोर्चा संभाल रहे हैं और लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं, ताकि छेड़खानी, नशाखोरी, अवैध शराबखोरी और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके। उन्होंने ने साफ शब्दों में चेताया है कि नया साल खुशी से मनाएं, लेकिन कानून की सीमा में रहें। जो भी नियम तोड़ने या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *