शामली- लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्राइम कंट्रोल में प्रदेश में अग्रणीय शामली पुलिस के कप्तान डा. अजयपाल शर्मा को सम्मानित किया। इस दौरान कुख्यात शबिर मुठभेड में शहीद अंकित तोमर को मर्णोपरांत बहादुरी पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान कप्तान अजय पाल शर्मा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए शामली पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है। अब तक की बात की जाए तो कप्तान डा. अजयपाल शर्मा के नेतृत्व में अब तक 54 मुठभेड़ों मेंं जहां छह बदमाश ढ़ेर हुए है वहीं कई बदमाशों को जेल में भेजा जा चुका है। एक मुठभेड में शामली पुलिस को भी भारी कीमत चुकानी पड़ी। गत दो जनवरी को कैराना के जंधेडी में कुख्यात साबिर से मुठभेड में पुलिस का एक जवांज अंकित तोमर शहीद हो गया। इसमें कोतवाल भवगत सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए थे। शनिवार को लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां अंकित तोमर को मर्णोपंरात पुरस्कार से नवाजा गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री डा. अजयपाल शर्मा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया।
-राहुल शर्मा,शामली