लखनऊ- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की योगी सरकार ने मुजफ्फरनगर और शामली दंगों से जुड़े 131 मुकदमे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार साल 2013 के इन दंगों में 13 हत्या और 11 हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं।सूत्रों के मुताबिक और इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कई ऐसे मुकदमे भी हैं जिनमें ‘गंभीर अपराध’ की धाराएं लगाई गई हैं। इनमें कम से कम सात जेल की सजा का प्रावधान है। दंगे से जुड़े 16 केस भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए के हैं। जो धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में दर्ज किए गए हैं। दो मामले धारा 295 के तहत दर्ज हैं।
बताया जाता है कि जो जानबूझ कर या दुर्भावना से किसी धर्म या धार्मिक विश्वास के अपमान को लेकर दर्ज हैं।योगी सरकार ने अब इन मुकदमों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट
-मिंटू शर्मा