इलाहाबाद- इलाहाबाद जिले के गंगापार में होलागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत मोहर्रम का त्यौहार काफी शांति प्रिय तरीके से सम्पन्न हुआ जिसका श्रेय पुलिस प्रशासन को जाता हैं मोहर्रम के मद्देनजर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी ,लोग अपनी अपनी मातम भरी बहादुरी का प्रदर्शन करते दिखे ,जिसका लुफ्त सभी समुदाय के लोगों ने उठाया,मेले में ताजिया को देखने के लिए काफी दूर दराज से भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा ताजिया को कंधे से उठा कर “या हुसैन”के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे जिससे पूरे मेले के लोगों ने ताजिया का दीदार किये ,मोहर्रम के मेले में अमन शांति के लिए पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च चलता रहा ।
जिससे देर रात तक मेले में चहल पहल देखने को मिली।
– इलाहाबाद से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट
शान्ति प्रिय ढंग से सम्पन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार
