बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के बीसलपुर चौराहा स्थित किंग्स हैरिटेज होटल मे आयोजित शादी समारोह से दुल्हन के करीब पांच लाख के जेवर और पांच लाख की नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। इस मामले मे थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना को दो युवतियों ने अंजाम दिया जो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर निवासी बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार की बेटी की रविवार की रात प्रयागराज से बारात आई थी। शादी समारोह का आयोजन बीसलपुर चौराहा स्थित किंग्स हैरिटेज होटल मे किया गया था। जयमाला के दौरान रात करीब पौने 12 बजे प्रमोद की पत्नी ओमकुमारी के पास रखा बेटी के जेवरात और नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में पांच लाख रुपये की नकदी, सोने के दो सेट, पांच-छह अंगूठियां एवं कुछ अन्य जेवरात थे। बैग चोरी होने की सूचना पर बारात में खलबली मच गई। यूपी 112 पर सूचना दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोरों की तलाश मे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान एक युवती बैग लेकर समारोह से बाहर जाती नजर आई। फुटेज को आगे देखने पर पता चला कि उसके साथ एक अन्य युवती भी थी। वीडियो फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों युवतियां आयोजन मे शामिल होने वाले लोगों की तरह ही सजी-धजी थी। वर और वधू पक्ष के लोगों को उनके फोटो दिखाए गए लेकिन कोई उन्हें पहचान नही सका। होटल के स्टाफ से बात की गई तो सामने आया कि वे बारात आने से पहले ही वहां पहुंच गई थी। इसके बाद बारात मे लोगों के आसपास बैठकर नजदीकी बनाते हुए भी नजर आई। बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों युवतियों की तलाश की जा रही है। वही शहर मे शादी के सीजन शुरू होते ही दुल्हन और दूल्हे के साथ अनहोनी की घटनाएं भी बढ़ गई है। शादी समारोह के दौरान कई बार दुल्हन और दूल्हे के सामान चोरी होने की खबर सामने आ चुकी है। इनमें से कुछ का पुलिस ने खुलासा भी कर दिया है लेकिन कई घटनाओं का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नही कर पाई।।
बरेली से कपिल यादव