बरेली। शादी समारोह मे पहुंची महिला से एक शोहदे ने सब के सामने छेड़छाड़ कर दी। हरकत होने के बाद महिला ने जब विरोध किया तो शोहदे ने साथियों के साथ मिलकर महिला व उसके परिजनो के साथ मारपीट कर दी। महिला की तहरीर पर बरादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन महिला ने चौकी पुलिस पर अनावश्यक तौर पर उससे रुपये लेने का भी आरोप लगया है। थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि पांच फरवरी को जोगी नवादा स्थित एक मैरिज हॉल मे वह परिवार के साथ परिचित के शादी समारोह मे गई थी। बताया कि क्षेत्र के ही रहने वाला जरी कारीगर नदीम भी अपने परिवार के साथ शादी मे शामिल हुआ। महिला ने बताया कि वह शादी नदीम के रिश्तेदार की ही थी। बताया कि शाम करीब पांच बजे नदीम ने उससे छेड़छाड़ कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके परिजनों समेत अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा शांत होने के बाद महिला परिजनों के साथ वापस घर लौटी और चौकी जोगी नवादा पहुंची। तहरीर देते हुए जरी कारीगर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वही बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन आरोप है कि दरोगा ने इसके एवज मे पीड़िता से चार हजार रुपये लिए। पीड़िता ने बताया कि दरोगा ने महिला के पक्ष को और मजबूत करने की बात कहते हुए रुपयों की मांग की थी।।
बरेली से कपिल यादव