रुड़की-रुड़की के पूर्वी अंबर तालाब में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक शादी समारोह वाले घर खाना बनाते समय भयंकर आग लग गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी बने बामुश्किल आग पर काबू पाया पीड़ित के अनुसार आग लगने से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रुड़कीके पूर्वी अम्बर तालाब में रहने वाले ओमप्रकाश के पुत्र की सोमवार 2 अप्रैल को शादी है।आज घर मे मंढे की तैयारियां चल रही थी और मेहमानों के लिए छत पर खाना बनाया जा रहा था खाना बनाए जाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग पकड़ ली सिलेंडर से उसे ऊपर लगे तंबू तक पहुंच गई आग लगते ही आसपास मेंअफरा-तफरी का माहौल हो गया लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। मई ओमप्रकाश के पत्नी का कहना है कि आग लगने से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट-फिरोज अहमद रूङकी