बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को शादी डॉट कॉम पर मिली एक युवती ने 50 लाख रुपये को चूना लगा दिया। युवक ने बताया कि उसने शादी के लिए शादी डॉट कॉम पर लड़की की तलाश की। जिसमें उसकी मुलाकात निशा अग्रवाल से हुई। उसने उसे ऑनलाइन बिजनिस का झांसा देकर उसे 50 लाख रुपये हड़प लिए। एसएसपी के आदेश पर आरोपी लड़की और उसके दो साथियों पर साइबर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। बारादरी क्षेत्र के विकास भवन के पीछे 10 ए राधे श्याम इंक्लेव कॉलोनी निवासी निखिल कपूर पुत्र राजकपूर ने बताया कि उसने शादी डॉट कॉम पर शादी के लिए निशा अग्रवाल की प्रोफाइल पर प्रस्ताव भेजा था। कुछ दिनों में दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई। निशा अग्रवाल ने बताया कि वह भारत की रहने वाली है। हाल में वह बंगलुरु के कर्नाटक मे रहती है। उसने निखिल को ऑनलाइन बिजनिस मे मुनाफा दिखाकर उसे झांसे में ले लिया। जिसके बाद युवक उसके झांसे में आकर ऑडर पर ऑडर करता रहा। जिसमें उसके 50 लाख रुपये चले गए। जब उसने निकालने की कोशिश की तो वह नही निकल पाए। इस मामले में निखिल ने निशा अग्रवाल से बात की तो उसने अपने पिता निवास अग्रवाल और ताऊ शशि अग्रवाल से बात कराई। काफी कोशिश पर भी रकम नही निकली और उनसे 9517 डॉलर की मांग की गई। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और फिर उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।।
बरेली से कपिल यादव