शादी के नाम पौडी की युवती को डेढ़ लाख में बेचा:मुकदमा दर्ज

हरिद्वार – शादी के नाम पर एक युवती को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। माता पिता की मौत होने के चलते युवती रोशनाबाद क्षेत्र में अपनी बहन के घर रहती थी। पड़ोस में रहने वाले पति पत्नी ने शादी कराने के नाम पर उसे करनाल, हरियाणा में बेच दिया। पति बताए गए युवक के साथ-साथ उसके जीजा ने भी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने दंपति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के एक गांव की युवती हरिद्वार में सिडकुल थानाक्षेत्र में अपनी बहन के घर पर रहती थी। उसके जीजा सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। वहां रहने वाली सीमा नाम की एक महिला ने युवती की बहन को झांसा दिया कि हरियाणा के करनाल में उसकी जान पहचान में एक रिश्ता है। वह उसकी बहन की शादी करा देगी। सीमा और उसका पति सुनील युवती को अपने साथ हरियाणा ले गए और उसे पसंद कराने के बाद वापस ले आए। इसके बाद करनाल से दिनेश व उसका परिवार हरिद्वार आया। कोर्ट में शपथ पत्र पर दिनेश व युवती की शादी करा दी गई। युवती के ससुराल जाने पर दिनेश के साथ-साथ उसके जीजा ने भी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने इसका विरोध किया मारपीट की गई। युवती ने अपनी बहन को फोन पर आपबीती बताई। तब उसकी बहन व जीजा करनाल पहुंचे। उन्होंने दिनेश को भला बुरा कहा। तब दिनेश व उसके जीजा तेजवीर ने बताया कि उन्होंने डेढ़ लाख रुपये में युवती को सीमा से खरीदा है। किसी तरह युवती को उसकी बहन व जीजा अपने साथ हरिद्वार ले आए और सिडकुल पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सीमा और उसके पति सुनील निवासी रोशनाबाद, पूनम पत्नी ओमप्रकाश जलसिंह कॉलोनी करनाल, तेजवीर पुत्र रतनसिंह, दिनेश व बलबीर निवासी बादा बस्ती, रायपुर जाटान, करनाल हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ खरीद फरोख्त व दुष्कर्म आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *