बिजनौर- थाना कोतवाली शहर बिजनौर के सरकारी बस अड्डे के सामने एक तेज़ रफ़्तार बस चालक ने एक युवक को कुचल दिया।बस ड्राइवर बस को अड्डे पर खड़ा करके फरार हो गया।इस घटना के बाद बस अड्डे पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।राहगीर ने इस दर्दनाक घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के मोबाइल से इस घटना की जानकारी घर पर दी ।इस घटना की सूचना मिलने पर घर मे मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार जिला मेरठ के किसनपुर का रहने वाला सुरेंदर नाम का एक युवक आज अपने परिवार में होने वाली शादी का कार्ड बाटने बिजनौर आया हुआ था।ठीक सरकारी बस अड्डे के सामने तेज़ रफ़्तार नगीना बस डिपो की बस ने तेज़ी से बस को मोड़ के पास मोड़ दिया।जिसमें इस हादसे में बस की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई।इस युवक की शिनाख्त इसके पास मिले शादी के कार्ड से हुई।पुलिस ने मृतक के कपड़े की तलाशी लेकर मृतक के पास से मिले फोन से इस हादसे की सूचना दी।जिसके बाद घर शादी की खुशियां मातम में बदल गई।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।
बिजनौर से अनमोल सक्सेना
शादी के कार्ड बांटने आये युवक की बस से कुचल कर दर्दनाक मौत
