शादी का झांसा देकर पचास हजार ठगने वाली गाजीपुर व बलिया की तीन महिलाएं गिरफ्तार

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना कांट पुलिस ने शादी का झांसा देकर लोगो को ठगने वाली गाजीपुर व बलिया की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।जबकि गिरोह का सरगना फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिशें दे रही है अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शनिवार को घटना को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कांट थाना क्षेत्र के गांव उड़ेला गिरधरपुर निवासी नेत्रपाल ने शुकवार को कांट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि। नेत्रपाल का कहना था कि शादी कराने का झांसा देकर ठगने वाले एक गिरोह ने उसके भाई राजेश कि शादी कराने का झांसा देकर उससे 50 हजार रुपये ठग लिए है।मामले की जांच उपनिरीक्षक विनोद कुमार मौर्य द्वारा की जा रही थी एएसपी ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम ने उक्त गिरोह की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ी गई महिलाएं जनपद गाजीपुर के मरदाह थाना क्षेत्र के चचमा निवासी निवासी राधिका व केथौल निवासी शीलादेवी व जनपद बलिया के हलदरपुर थाना क्षेत्र के गांव इंदारा निवासी रिया है। जबकि गिरोह का सरगना गाजीपुर के हाजीपुर बरेसर निवासी पिंटू फरार है। पुलिस टीम फरार सरगना की तलाश में जुट गई है और इसकी भी जानकरी जुटा रही है कि उक्त गिरोह द्वारा शादी का झांसा देकर और कितने लोगों को ठगा गया है।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *