भोजीपुरा, बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र की एक छात्रा को युवक ने प्रेमजाल मे फंसाया और शादी का झांसा देकर होटल मे ले जाकर संबंध बनाए। आरोपी युवक उसे घूमने के बहाने होटल मे भी ले गया और जहां उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब उससे शादी का दबाव बनाया तो युवक उसे शादी की बात कहते हुए दो दिन पहले अपने घर ले गया लेकिन इस बार उसके घर वालो ने उसकी बेज्जत कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने जब उससे शादी की बात कही तो आरोपी युवक ने भी शादी करने से मना कर दिया। परेशान पीड़िता ने जिसकी शिकायत बुधवार को एसएसपी से की। पीड़िता के अनुसार भोजीपुरा के एक गांव निवासी छात्रा क्षेत्र के ही एक डिग्री कॉलेज से एमए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने बताया कि नवंबर 2019 मे उसके मोबाइल पर क्षेत्र के ही अशोक कुमार नाम के युवक का मिस्ड कॉल आया। जिसके बाद उसने फिर कॉल किया तो दोनों मे बातचीत हो गई। इसके बाद अक्सर अशोक का फोन आने लगा तो दोनों मे पहले दोस्ती हुई। ये दोस्ती कुछ महीने बाद प्यार मे बदल गई। छात्रा ने बताया कि 30 मार्च 2020 को छात्रा कॉलेज से पेपर देकर निकली तो गेट पर अशोक बाइक लेकर खड़ा मिला। उसने कहा कि चलो होटल मे चलकर कुछ नाश्ता करते है। उसके बाद वह उसे बाइक पर बैठाकर एक होटल लेकर गया। जहां उसने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह अक्सर उससे जल्द पति पत्नी बनने का हवाला देते हुए संबंध बनाने लगा। पीड़िता ने बताया कि 9 मई को छात्रा के पिता अशोक के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गए तो अशोक के परिजनों ने उनके पिता से अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज करते हुए शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई तो उन्होंने भोजीपुरा पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए।।
बरेली से कपिल यादव