बरेली। जनपद पीलीभीत मे तैनात इंस्पेक्टर और बरेली पुलिस लाइन मे तैनात सिपाही दुष्कर्म के मामले मे फंस गए है। एडीजी के आदेश पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोतवाली बरेली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पहले मामले मे बरेली की युवती ने एडीजी को दी शिकायत मे बताया कि उनकी जान पहचान दरोगा सिद्धांत शर्मा से थी जो कुछ साल पहले स्टेशन चौकी के इंचार्ज थे। सिद्धांत की वर्तमान तैनाती थाना बरखेड़ा पीलीभीत मे इंस्पेक्टर क्राइम के रूप मे है। युवती ने बताया कि परिचित सहायक अध्यापिका ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके सिलसिले मे 2017 मे सिद्धांत शर्मा से जान पहचान हुई थी। आरोप है कि सिद्धांत शर्मा ने शादी का झांसा देकर उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें और चैटिंग बना ली। उसके बाद से लगातार यौन शोषण करने लगा। 26 जून 2023 को दरोगा ने अपने फ्लैट ग्रीनपार्क मे बुलाकर दुष्कर्म किया। 10 जुलाई को दरोगा ने अपने जन्मदिन पर बुलाकर एक लाख रुपये के सामान भी हड़प लिया। चार अक्तूबर 2023 को एक युवती का फोन और मेल आया। उसने बताया कि वह 10 वर्षों से दरोगा के संबंध मे है। दोनों जल्द ही शादी करने वाले है। शिकायत करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि दरोगा से पीड़िता व उसके परिवार के लोगों को जान का खतरा है। एडीजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही दूसरे मामले मे जनपद सीतापुर की युवती से सिपाही ने बरेली, अयोध्या और लखनऊ के होटलों मे शादी जल्द करने का झांसा देकर रेप किया। शादी का दबाव बनाने पर उसने रिश्ता तोड़ दिया। जान से मारने की धमकी दी। युवती ने शाहजहांपुर निवासी नितिन पर कराई है। सिपाही नितिन बरेली पुलिस लाइन मे तैनात है। नितिन पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर युवती को बरेली और अन्य स्थानों पर होटल मे रखकर दुष्कर्म किया। उसके करीब एक लाख रूपये भी हड़प लिए। अब आरोपी युवती और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव