*बसई अरेला में पति ,पत्नी और वो के बीच जमकर चले लात घूंसे, थाने पहुंचा मामला
*थाना बसई अरेला क्षेत्र के बांके की ठार का मामला
आगरा/ पिनाहट – बुधवार दोपहर को थाना बसई अरेला क्षेत्र में पति पत्नी और वो के बीच जमकर लात घूंसे चले गए।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने ले आई ।और देर शाम तक उनके बीच राजीनामे का दौर चलता रहा।
जानकारी के अनुसार आगरा निवासी शादीशुदा एक युवक के पिनाहट कस्बा निवासी एक युवती से पिछले एक साल से प्रेम संबंध थे। युवक शादीशुदा है ।बुधवार को युवक अपनी पत्नी को बिना कुछ बताए थाना बसई अरेला क्षेत्र में पहुंच गया।और थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बांके की ठार के पास उस प्रेमिका को फोन कर बुला लिया ।प्रेमी प्रेमिका आपस में गले डालकर बातचीत कर रहे थे ।पत्नी को अपने पति पर पहले से ही शक था। पत्नी अपने पति का पीछा करते हुए बसई अरेला पहुंच गई ।और अपने पति को प्रेमिका के साथ गले में हाथ डाले देख आग बबूला हो गयी।और मौके पर पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। पति पत्नी के बीच वो के चक्कर में जमकर तकरार हो गई। पत्नी ने प्रेमिका की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी।पत्नी और प्रेमिका में बीच सड़क पर लात घूंसे चल गऐ। आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव करा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने ले गई। जहां तीनों के बीच देर शाम तक राजीनामा का दौर चलता रहा।
थाना प्रभारी बसई अरेला विपिन कुमार का कहना है कि शादीशुदा युवक का एक युवती से प्रेम संबंध थे ।जो कि पत्नी की रजामंदी से साथ रह रही थी ।दोनों के बीच समझौता होने के बाद चले गए ।
– योगेश पाठक आगरा