शाजापुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल| मानसून ने प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ दे दी है, मानसून के आते ही तापमान में भरी गिरावट और ठंडक महसूस की जा रही है| राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश का क्रम जारी है| भोपाल में बुधवार और गुरूवार को रुक रुक कर हलकी बारिश होती रही है| वहीं प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बादल बरसे| अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है| फिलहाल गर्मी से लोगों को राहत मिली है| लेकिन कई जिलों में भरी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, जिससे हालात बिगड़ सकते हैं|

मालवा-निमाड़ में बारिश का क्रम जारी है| वहीं भोपाल सहित आस पास के जिलों में बारिश हुई है| सीहोर में आज दिनभर से जोरदार बारिश हुई है। यहां नदी में एक युवक के बह जाने की खबर है। गुरुवार को भोपाल में 4.6 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस सीजन में अबतक कुल 77.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। पूरे मध्य प्रदेश पर इस समय एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। अगले दो दिन इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर के साथ ही अन्‍य शहरों में अलर्ट जारी किया गया है| इसी के साथ भोपाल में भी मानसून जमकर बरसेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में तेज बारिश के आसार हैं. सीहोर में हुई बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं|

छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मण्डला, जबलपुर, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, रायसेन, विदिशा, सीहोर होशंगाबाद, बैतूल, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, एवं गुना में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना जताई गई है| जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर शहडोल, ग्वालियर संभाग तथा सीहोर राजगढ़ भोपाल रायसेन, सागर, रीवा और सागर में गरज चमक के साथ मौसम मेहरबान रहेगा|

गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *