बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दीपावली, धनतेरस व भैया दूज के त्योहार को लेकर चौकी पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने लोगों से त्योहार को शांति पूवर्क मनाने की अपील की। शुक्रवार को चौकी पर परिसर मे आयोजित पीस कमेटी की बैठक प्रचार प्रसार के अभाव में दम तोड़ गई। पुलिस कस्बे के व्यक्ति को भी पीस कमेटी की बैठक में नही बुला पाई। चंद लोगों के सहारे की बैठक का कोरम पूरा कर लिया गया। इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने लोगों से कहा कि आगामी त्योहार को सभी लोगों आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें। अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें। ऐसे लोगों पर पुलिस शक्ति से कार्रवाई करेगी। प्रचार प्रसार के अभाव में लोगों को पीस कमेटी की जानकारी ही नही हो पाई। सूचना देने वालों ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नही निभाई। शुक्रवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पीस कमेटी की बैठक मे प्रवीण अग्रवाल, सभासद पुत्र ठाकुर अनिल, सभासद महेंद्रपाल शर्मा, नदीम, ठाकुर उमेश सिंह, ओमेंद्र चौहान, शरवत उल्ला खान, डॉ हरदेव गंगवार शामिल रहे। वही दूसरी ओर नवागत चौकी प्रभारी रमेश शर्मा ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव