बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर बुधवार को सीओ मीरगंज की मौजूदगी मे बारावफात पर्व की तैयारी को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में कस्बे के मुस्लिम गणमान्य नागरिक व मस्जिदों के इमाम शामिल रहे। बैठक मे सीओ मीरगंज रामानंद राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सभी से शांति व सद्भाव के साथ घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की। इस पर मीटिंग में आयें हुए सभी लोगों ने अपनी सहमति भी जतायी। थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव ने कहा कि यदि किसी की ओर से निर्देशों का उल्लंघन करने की कोशिश की कई तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। पीस कमेटी के सदस्यों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। किसी भी व्यक्ति की ओर से अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती है तो उसकी सूचना पुलिस को देने को कहा गया। बैठक में हाफिज जाकिर, फैजुल अंसारी, इरशाद हुसैन, जुबैर रजा अजहरी, इसरार, नदीम अंसारी, रफीक अजहरी, अमान अंसारी, हाजी आफताब खांन, नावेद कादरी, आकिब सकलैनी, शानू पेंटर, प्रधान पुत्तन खांन, शाहिद अंसारी, मोहम्मद मोबीन, नावेद रजा, जामा मस्जिद के इमाम सहित सभी मस्जिदों के इमाम शामिल रहे। इसके अलावा एसआई संजीव चौधरी, कांस्टेबल तेजवीर सहित पुलिस चौकी के टीम भी मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव