शेरकोट/बिजनौर – अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच दिन पूर्व सुनाए फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसओ शेरकोट संजय कुमार व पुलिस मित्रो ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। प्राप्त समाचार के अनुसार अयोध्या मामले का शनिवार को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली संवैधानिक पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद नगर में शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से टेंपो स्टैंड से जामा मजीद तक दो राउंड में किया गस्त थानाध्यक्ष संजय कुमार व भारी पुलिस बल के और पुलिस मित्रो को नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला । उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को कोई शरारती तत्व गलत अफवाह या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिखाई दे तो पुलिस को उसकी सूचना देना आप लोगों का कर्तव्य है । उन्होंने सभी से मिलजुल कर व प्यार मोहब्बत के साथ रहने की अपील भी की । इस दौरान संजय कुमार ने भी जनता से भाईचारे के साथ रहने की अपील करते हुए कहा कि नगर के आसपास के ग्रामों में भाईचारा व सौहार्द कायम रखना आपका उद्देश्य है । इस मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार शहर इंचार्ज जितेंद्र कुमार अमित चौहान प्रशांत कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि