बरेली। दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली आदि त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम ने विकास भवन सभागार मे सोमवार को पीस कमेटी की बैठक में स्पष्ट संदेश दिया कि जिले की शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रवार लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी कर निराकरण करें। डीएम ने पिछले त्योहारों और आयोजनों को सकुशल व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने पर बरेली वासियों की सराहना की। हम सभी को जाति, क्षेत्र, संप्रदाय वाद को छोड़कर राष्ट्रवाद को अपनाना चाहिए। एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि जहां-जहां रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजन हो रहे हैं, वहां आयोजक वालिंटियर अवश्य रखें। रामलीला मंचों की सुरक्षा का ध्यान रखें। अश्लील और अशोभनीय कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। अगर ऐसा कोई कार्यक्रम हुआ तो भविष्य में अनुमति नहीं दी जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम ई पूर्णिमा सिंह, एडीएम जे देश दीपक सिंह, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, एसपी नार्थ, एसपी साउथ, एसपी ट्रैफिक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव