बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्थानीय थाना परिसर मे सोमवार को शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और नूपुर शर्मा प्रकरण के दृष्टिगत सीओ राजकुमार शर्मा के अध्यक्षता मे मुस्लिम समुदाय व धर्मगुरुओं के साथ बैठक की गई। दस जून शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कुछ शहरो मे हुए बबाल के बाद से पुलिस अलर्ट है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी। इस दौरान धर्मगुरुओं व आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हे सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस दौरान कस्बा व देहात क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस ने बैठक कर सभी धर्म वर्ग के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की सीओ राजकुमार मिश्रा व थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के बहकावे मे न आए। सोशल मीडिया की विभिन्न प्रकार की साइट पर भड़काऊ पोस्ट कर शांति भंग करने की कोशिश न करे। इस दौरान-सभी मस्जिदों के इमाम व कस्बे के गणमान्य लोगों के अलावा चौकी प्रभारी ललित कुमार, एसआई नरेंद्र सिंह, एसआई सुरेश चंद्र सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।।
बरेली से कपिल यादव