*राम मंदिर के फैसले को लेकर पुलिस रही मुस्तैद
बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी -शनिवार को संभावित अयोध्या को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही दिन निकलते ही फ़तेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस हुई मुस्तैद, थाना प्रभारी व उनकी टीम सुबह जल्द ही तैयार होकर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के लिय निकल गई। कस्बे और ग्रामीणों के बीच पहुंच कर ग्रामीणों से शांति की अपील की तथा जो भी फैसला आए उसे कुबूल करने की अपील की इसके अलावा पुलिस ने पुलिस मित्रों के पास भी पहुंच कर उन्हे सहयोग करने को कहा था कि कोई अफवाहें फ़ैलाये तो तत्काल सूचना दें।कस्बे में फ्लैग मार्च किया और जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती कर दी। जो हर पहलू पर नजर रखे हुए थे।वहीं गाँवो में चौकीदारों को भी सचेत कर निगरानी की थी। कस्बे और क्षेत्र में शांति बनी रही सुचारू रूप से आवागमन चलता रहा।मार्किट में उतनी भीड़ तो दिखाई नही दी लेकिन दुकानें सभी खुली।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट