शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ी ईद-उल-फितर की नमाज, सेवाइयां खिलाकर मनाई खुशियां

बरेली/ मीरगंज, शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, देवरनियां, नवाबगंज, सैंथल। ईद-उल-फितर की नमाज जिले भर की मस्जिदों और ईदगाहों मे शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई। लोगों ने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और सेवइयां खिलाकर मनाई खुशियां। इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। मीरगंज क्षेत्र की ईदगाहों और मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। एसडीएम तृप्ति गुप्ता सहित तमाम प्रशासन क्षेत्र में नजर रखे हुए थे। कस्बे के मोहल्ला सूफ़ी टोला में स्थित हरी मस्जिद में ईद की नमाज सुबह नौ बजे मुफ्ती जावेद अख्तर कादरी ने अदा कराई। ईद के दौरान हाफिजों ने कहा कि सभी को रमजान की तरह ही हमेशा पांच टाइम की नमाज अदा की जानी चाहिए। शेरगढ़ के ईदगाहों और मस्जिदों मे नमाज अता कर मुल्क के तरक्की की दुआ की गई। मेला में बच्चों ने मनपसंद खिलौने खरीदे। ईदगाह पर शाही इमाम हाजी सैय्यद इरफान मियां, मस्जिद आला हजरत में मौलाना शाहिद खां, मस्जिद खलीफा में हाफिज राशिद अली, मस्जिद नक्कालान में हाफिज अनीस खां और मस्जिद मदीना मुस्तकीम नूरी ने नमाज अदा कराई। पूर्व चेयरमैन बाबू अंसारी, शिक्षक उवैस रजा खां, डॉ समर राही, मो. उमर, अख्तर रजा खां, ग्राम प्रधान शमशुल खां समेत अन्य ने मुबारकबाद दी। फतेहगंज पश्चिमी सहित आसपास के गांवों मे ईद उल फितर का धूमधाम से मनाया गया। रिछा मे ईद-उल-फितर पर अनोखी रिवायत के तहत अहले हदीस ईदगाह मे सुबह 8 बजे बड़ी मस्जिद के इमाम इशहाक ने नमाज पढ़ाई। यहां मर्दो के पीछे बुर्कानशीं महिलाओं ने भी नमाज पढ़ी। सैंथल कस्बे में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। अकीदतमंदों ने ईदगाह पर नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआ की गई। बच्चे घर के बड़ो से ईदी पाकर काफी खुश नजर आए। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर मुबारकबाद दी। शिया समुदाय में मौलाना तंजीम हुसैन जैदी व सुन्नी समुदाय में मुफ्ती खुर्शीद आलम मिस्बाही और मस्जिद हम्दे अली में मौलाना कसीम हुसैन जैदी ने ईद की नमाज अदा कराई। करबे की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई, लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबाकरकबाद दी। क्योलड़िया की जामा मस्जिद में हाफिज कमालुद्दीन, नूरी मस्जिद में हाफिज अब्दुल वाहिद ने नमाज अदा कराई। क्षेत्र के गांव परसरामपुर भौआ बाजार, पहलादपुर, अटंगा चांदपुर, ठिरिया बन्नौजान, करुआ साहिबगंज, बाहर जागीर, नकटी नारायणपुर में नमाज अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुवाकरबाद दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *