बरेली। शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में संचारी रोग जागरुकता ही बचाव विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और स्लोगन राइटिंग कंपटीशन आयोजित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 11 की पारुल यादव ने प्रथम, कक्षा 10 की दीपांशी ने द्वितीय और कक्षा 12 की वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 की मानसी ने प्रथम, कक्षा 9 की काव्या सिंह ने द्वितीय और कक्षा 8 के यश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में कक्षा 7 की मानसी ने प्रथम, कक्षा 6 के वीर प्रताप ने द्वितीय और कक्षा 7 की श्रेया सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राधिका चंद, शिक्षक रेनू यादव, अजय कुमार, अवधेश सिंह, देव दत्त गंगवार, प्रीति सिंह, जानकी विष्ट, मानसी परमार, निशा सेठी, देव प्रिया सिंह, मनोरमा, पूनम रानी, शिवानी यादव, अंजली गौतम, बबिता, संध्या और दीपू राठौर आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव