शाहजहांपुर- शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश सरकार में निर्माण कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने आज जनपद के छावनी परिषद में बने शहीद संग्रहालय में ध्वजारोहण किया इसके शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शहीद संग्रहालय में लागये गए शिलाफलकम का अनावरण कर पंच प्रण की शपथ ग्रहण दिलाई इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ जनपद के सांसद राज्यसभा सांसद एमएलसी विधायक व सेना के अधिकारी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनपद के शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए लोकनिर्माण मंत्री ने शहीदों के बलिदानों को याद किया, उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता संग्राम में सेनानियों ने बहुत ही यातनाएं सही है व बहुत बड़े-बड़े बलिदान दिए हैं, उन्होंने कहा कि उनका केवल एक ही लक्ष्य था कि आने वाली पीढ़ी को एक स्वतंत्र वातावरण में जीने का अवसर मिल सके , जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति तक दी है। उन्होंने कहा की आज पहले जैसी स्थिति नही है लेकिन अपने आप को कष्ट में डालकर यदि किसी की मदद हो सकती है तो हम करें यही प्रेरणा हमें इन शहीदों से व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से मिलती है। उन्होंने कहा की हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री ने प्रेरणा लेने के लिए ही इस अवसर को प्रदान किया है । इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश तरक्की कर है देश मे आय के साधन बढ़ रहे मोदी जी के नेर्तत्व में देश नित नए आयाम स्थापित कर रहा जीडीपी की ग्रोथ में जितनी बढ़ोतरी इस सरकार में आई इतनी किसी सरकार में नही आई।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर