बिजनौर-बिजनौर में शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वन्त्रता सैनानी अमर शहीद भगत सिंह के भतीजे करनजीत सिंह बिजनौर पहुँचे और युवाओं को देश प्रेम की भावना अपने अंदर रखते हुए देशहित के लिए कार्य किए जाने का आह्वान किया। और शहीद दिवस पर बिजनौर आकर युवाओ में कम होतीे देशप्रेम व देशभक्ति की भावना को फिर नई दिशा देने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि देश को आज ऐसे युवाओ की ज़रुरत है जो देशहित के लिए कार्य करे और देश के लिए अपनी जान भी लगाने के लिए हमेशा तैयार रहे। ये हमारा वही भारत है जिसे शहीदो ने अपने खून से सींचा अपना बलिदान देश की आन बान शान की खातिर दिया । देश की मिट्टी में हमारे शहीदो के प्राण बस्ते है। युवाओ से अपने देश के शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नही जाने और देश कि सेवा करने के जागरूक व एक होकर रहने की अपील की।
बिजनोर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट