वाराणसी – शहीद ए आजम भगत सिंह का 87वां शहादत दिवस आज शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा चांदपुर में ब्रिगेड के अध्यक्ष बबलू मौर्य की अध्यक्षता में इंकलाब जिंदाबाद, भगत सिंह अमर रहे, भगत सिंह तेरे सपनो को मंजिल तक पहुचायेंगे आदि जोरदार नारो के बीच मनाया गया ।
इस अवसर पर जगत पुर इण्टर कालेज के प्रवक्ता विनोद सिंह ने अमर शहीद भगत सिंह के विचारो पर प्रकाश डालते हुए कहा की शहीद ए आजम भगत सिंह ने देश को आजादी दिलाने के लिए मात्र 23 वर्ष की उम्र में हँसते हुए फांसी के फंदे को गले लगा लिया था । अध्यक्षता करते हुए शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष बबलू मौर्य ने भगत सिंह के शहीद दिवस 23 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर “शहादत दिवस” के रूप में सरकार से मनाये जाने की मांग की ।
इसके पूर्व अमर शहीद भगत सिंह के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
इस अवसर पर अवधेश सिंह, गगन प्रकाश ,किशन मौर्य, दिवस राय , विकाश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार , बाबा पटेल, आनंद सिंह, विपिन यादव, रमेश पटेल, बच्चा सेठ, संभु आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
रिपोर्ट-:श्रवण भारद्वाज लोहता