चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से है आज सुबह की खबर चाय के साथ गम भी लेकर आई है आज सुबह ग्रह नक्षत्र नही बल्कि हम शहीद अवधेश कुमार यादव के पार्थिव शरीर शहादत होने के बाद कैसे पहुचा हम उसकी हर पल पल की रिपोर्ट आपको दिखाना चाहते है,हम दिखाना चाहते है कि किस तरह से एक शहीद अपने पीछे अपना परिवार ही नही अपने लोगो को और अपने जनपद को छोड़ कर शहीद हो जाता हैं, यू तो शहीद का पार्थव शरीर एयरपोर्ट पे अलसुबह आ गया था किंतु मौसम की नजाकत भी आज देखने को मिली चंदौली में कोहरा छाया रहा और इस कोहरे के बीच शहीद जवान के लिए लोगो की कतारें देखने लायक बन रही थी.
तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस तरह से शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के जवान लेकर आ रहे उसके आगे चन्दौली पुलिस की ये गाड़िया और समूचा जनपद मानो रो रहा हैं. हम कवरेज भी दिल थाम के कर रहे क्योंकि एक जिम्मेदार चैनेल के प्रतिनिधि होने के नाते हम आपको शहीद की पार्थिव शरीर और उनके परिवार के दुख दर्द को आपके बीच व्यक्त कर रहे ,कैसे कोई बेटा कोई बहन कोई मा अपने बच्चो को सेना में भेजती हैं देश सेवा के लिए और सूचना आती है कि उसका बेटा पड़ोसी देश पाकिस्तान के आतंकी के हाथों शहीद हो गया।बरहाल ये पूरी रिपोर्ट आप अपने स्क्रीन पे देख रहे हैं।
रिपोर्ट-:रंधा सिंह चंदौली