शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सपा कार्यालय पर हुई बैठक

आजमगढ़- सोमवार को मेजर चित्रेश विष्ट सहित चार और सैनिकों के शहीद होने पर समाजवादी पार्टी की तरफ से शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कलेक्ट्री कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर बैठक हुई। वहाॅ उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा उन लोगों ने मातृभूमि व देश के सम्मान के लिए अपने प्राणो की आहूति दिया है। लेकिन दुख के साथ यह बात कहनी पड़ रही है कि दिनांक 14 फरवरी की घटना जिसमें 42 सैनिक शहीद हुए थे और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जी ने यह दावा किया था उसका माकूल जवाब मिलेगा लेकिन रोज हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं अभी तक केन्द्र सरकार ने अभी तक कोई माकूल जवाब नहीं दिया है। प्रधानमंत्री जी ने 25.05.2012 को मुम्बई में एक कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री डा0मनमोहन सिंह से सवाल किया था कि सीमाओं पर बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना और तमाम सुरक्षा एजेन्सिया लगी हुई हैं व थल सेना, जल सेना, वायू सेना इनके पास हैं तब कैसे दूसरे देश के आतंकवादी देश में घुसपैठ करके सैनिकों को मारते है । उस समय मोदी जी ने यह भी कहा था कि आतंकवादियों को हथियार व गोला बारूद खरिदने के लिए पैसे का ट्रान्जेक्सन कैसे हो रहा है उस ट्रान्जेक्सन को रोकना चाहिए। इनटेलिजेन्स व तमाम सूचना विभाग इनके पास है चाहते तो इन्ट्रेप्ट कर उनकी बात को रोक सकते थे। मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री से यह भी सवाल किया था कि जब हमारे देश में इतने वीर सैनिक हैं तो सैनिक आतंकवादियों द्वारा हमले में कैसे शहीद हो रहे हैं। उन्होने कहा था कि देश की सरकार के प्रधानमंत्री में दम नहीं है कि वह देश की सुरक्षा नहीं कर सकते। देश की सुरक्षा के लिए 56 इंच का सीना चाहिए वो मनमोहन सिंह में नहीं है। समाजवादी पार्टी के लोग प्रधानमंत्री मोदी जी से सवाल करते हैं कि सब कुछ आपके हाथ में है लेकिन आपकी सत्ता आने के बाद से बार-बार हमले हो रहे हैं और उसमें भारी संख्या में सैनिक शहीद हो रहे हैं आपका 56 इंच का सीना कहाॅ गया। देश में गरीबों, किसानों, मजलूमों के बच्चे जो सेना में हैं रोज शहीद हो रहे हैं उनके बच्चे अनाथ हो रहे हैं। माॅ-बाप का सहारा छूट रहा है। परिवार बर्बाद हो जा रहे हैं लेकिन आप घूम-घूम कर 2019 की तैयारी के सिलसिले में पुनः सत्ता में आने के लिए बेचैन होकरके मिटिंग कर रहे हैं। जवानों के शहीद होने का आपको गम नहीं है। आपकी पार्टी में इतनी इंसानियत नहीं है कि देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं और आपके सांसद व दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी एक कार्यक्रम में ठूमके लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी यह देश के मान सम्मान का सवाल है। देश की जनता मर्माहत है लेकिन लगता है कि आपका 56 इंच का सीना सिकुड़ गया है और आप की बातों में कोई दम नहीं रह गया है। आप घटनाओं पर राजनीति कर रहे हैं आपको देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है आपको 2019 के चुनाव की चिंता है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में चन्द्रजीत यादव, राजेश यादव गेलवारा, लालसा राम, रामकुॅवर यादव, रणजीत राजभर, कासिफ शाहीद, देवसी प्रसाद, गुल्लू, अशोक यादव, प्रहलाद, महेन्द्र चैहान, रिंकू यादव, सीयाराम कन्नौजिया, पवन यादव आदि थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *