बरेली -शहीदे कर्बला के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मुस्लिम धर्म स्थलों पर जगह-जगह पानी के कैंप लगाए गए ।आम जनता के लिए ठंडे शरबत पानी का प्रबंध किया गया ।कोतवाली, कुतुब खाना, घंटाघर पर फैजाने नियाजिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कमाल मियां नियाज़ी छोटी कर्बला प्रबंधक जमीर अहमद असफी जामा मस्जिद साहू कारा बाकरगंज कर्बला आम जनमानस के लिए पानी शरबत के कैंप लगाए गए। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। आतंकवाद के खिलाफ जिसमें 1400 साल पहले अपने परिवार की कुर्बानी अपनी कुर्बानी दी थी 3 दिन तक उनके परिवार को भूखा प्यासा कत्ल कर दिया था। इराक के अंदर यासीद नामक शासक द्वारा इस्लाम धर्म में परिवर्तन करने के कोशिश की। जिसका विरोध शहीदाने करबला हुसैन इब्ने अली किया यजीद द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पूरे परिवार को भूखा प्यासा कत्ल कर दिया उनकी याद में प्यासे को पानी पिलाया जाता है।
– बरेली से तकी रज़ा