शहीदी दिवस पर अमर सपूतों को पुष्पांजलि देकर किया नमन

* महान समाज सुधारक थे स्वामी दयानंद सरस्वतीःडॉ रवि प्रकाश शर्माआज

बुलंदशहर- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शहीदी दिवस के अवसर पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई बुलंदशहर में भारत के महान सपूतों क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को पुष्पांजलि देकर नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रवि प्रकाश दुबे ने मां सरस्वती वंदना हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां से किया ।राष्ट्रपति पुरस्कृत विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती महान समाज सुधारक थे। वेदों की ओर लौटो, वेद सब सत्य विद्याओं की पुस्तक है, का मंत्र देकर समाज में आध्यात्मिक चेतना का विकास किया ।शिक्षक धर्मराज मौर्य ने अमर शहीदों के जीवन एवं योगदान पर विस्तृत व्याख्यान दिया।वीर भगत सिंह ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि भारत के क्रांतिकारी अपने महान देश के लिए मौत को गले लगा सकते हैं ।शिक्षक संतोष कुमार पांडे ने कहा कि सरदार भगत सिंह को तय समय से 1 दिन पहले लाहौर की सेंट्रल जेल में 23 मार्च को 23 वर्ष की आयु में फांसी दी गई।शिक्षक अतर सिंह ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्यवादी बर्बरता ने तीनों शेरों को सदा के लिए सुला दिया परंतु उनका बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। विद्यालय के छात्रों पुनीत कुमार और हुसैव को प्रश्नोत्तरी में पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर सुभाष चंद्र पाठक, पवन राघव ,जंग वीर सिंह, राजकुमार, जवाहरलाल, सरला, चंद्रभान आदि उपस्थित रहे । प्रबंधक लता शर्मा ने नव संवत्सर 2080 की शुभकामनाएं दी और नई ऊर्जा के साथ विद्यालय के विकास का संकल्प कराया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कंप्यूटर ,गृह विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं प्रारंभ होगी। प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण की शपथ कराई।

– पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *