बरेली। शहर मे शहामतगंज में सड़क किनारे लगने वाली अवैध बाजार को नगर निगम की टीम ने हटा दिया। यह अवैध बाजार काफी लंबे समय से शहामतगंज बाजार के पास सड़क किनारे रोड पर लगती थी। जिस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत लंबे समय से नगर निगम अधिकारियों से की जा रही थी। रविवार को अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में नगर निगम व प्रवर्तन दल की टीम मधुबन का टॉकीज पहुंच गई। टीम को देखकर भगदड़ मच गई। रविवार को यहां अवैध बाजार लगाने वाले लोग टीम को देखकर अपना अपना सामान लेकर भागने लगे। जिन लोगों ने अपना सामान नहीं उठाया। उन लोगों का सामान जब्त कर लिया गया। मधुबन टॉकीज के पास लगने वाले बाजार के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती थी। फड़ व ठेले लगाने वाले एक तरफ की रोड को अतिक्रमण करके घेर लेते थे। इसको लेकर कई बार नगर निगम अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था। इस मौके पर अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना, प्रवर्तन दल के प्रभारी रिटायर्ड कर्नल सुधीर कुमार भोला की कमांडो टीम ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव