शहामतगंज मंडी हटाया अतिक्रमण, खोखों और ठेलों को सामान सहित पलटा

बरेली। 15 दिवसीय चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान मे गुरुवार को नगर निगम की टीम ने शाहमतगंज से लेकर सेटेलाइट तक सड़कों को कब्जामुक्त कराया। सड़क के दोनों साइडों में जमे अतिक्रमणकारियों को जमकर खदेड़ा। अभियान के दौरान टीम ने कई जगह ठेलों और खोखों को सामान सहित पलट दिया। इस पर दुकानदारों की टीम से नोकझोंक भी हुई। सड़क पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई न करने पर छोटे दुकानदारों ने नाराजगी भी जाहिर की। अतिक्रमण हटाने वाली टीम के प्रभारी ललतेश सक्सेना दोपहर में टीम के साथ दोपहर ईसाइयों की पुलिया के पास पहुंचे। यहां पर एक मुर्गा बेचने वाले दुकानदार ने फुटपाथ पर लोहे की जाली रखी थी, जिसे टीम ने पलट दिया। इस पर दुकानदार ने मुर्गे मरने पर टीम से बहस की। मालियों की पुलिया के पास मोटर पार्ट्स के दुकानदारों ने फुटपाथ पर लोहा, शीशा आदि फैला रखा था। यहां टीम ने दुकानदारों को बुलाकर फटकार लगाई और खुद सामान हटाने का आदेश दिया और कुछ सामान जब्त कर लिया। शहामतगंज में फल मंडी में टीम ने आम से लदे कुछ ठेलों को नाले में पलट दिया। इसकी वजह से कुछ ठेले वाले वहां से हटकर भागे। काफी समय तक ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई और दोनों तरफ फुटपाथ पर प्लास्टिक लगा कर दुकान लगाने वालों का अतिक्रमण बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में आसपास के दुकानदार पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया। इसकी वजह से काफी देर तक जाम भी लगा रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *