बरेली। शहर मे सोमवार की दोपहर एक कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। उसमें बैठे लोगों ने किसी तरह से कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस बीच शहामतगंज पुल पर भीषण जाम लग गया। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस को ट्रैफिक चलाने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। आपको बता दें कि मॉडल टाउन निवासी मोहन स्वरूप यूपी 25एजी- 2627 नंबर की कार को लेकर गांधी उद्यान की तरफ जा रहा था। कि इसी बीच कार का शॉर्ट सर्किट हो गया। देखा तो कार से धुंआ निकल रहा था। धुंआ देख उसमें बैठे तीन लोग डर गए। तीनों ने मौके पर कार से कूद गए। जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में आग लगी तो सभी ने कार की बाग बुझाने की कोशिश की। मगर फिर भी वह आग पर काबू नहीं कर पा सके। तब मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शाहमतगंज पुलिस का कहना है कि सभी लोगो को कुशलता पूर्वक उनके घर पहुंचा दिया गया है। जाम खुलवाने के लिए पुलिस काफी मश्क्कत करनी पड़ी।।
बरेली से कपिल यादव