चन्दौली- शहाबगंज विकास खंड के वर्तमान ब्लाकप्रमुख शशिकला उपाध्याय की कुर्सी अविश्वास प्रस्ताव में गिरी जनपद के अति नक्सल प्रभावित विकासखंड क्षेत्र शहाबगंज मे आज तक के इतिहास में सबसे बड़ी कार्यवाही क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वाराअविश्वास प्रस्ताव पारित करा कर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ किया गया यह तिसरी बार अविश्वास प्रस्ताव पारित कराया गया जिसमें उपजिला अधिकारी दीप्ति देव यादव के देखरेख में पहले सदन की कार्यवाही की शुरुआत कराई गई और सदन में बहस होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतों का प्रयोग कराया गया उसके बाद मतगणना का कार्यक्रम चला मतगणना में 49 मत पड़े जिसमें 1- मत अवैध घोषित हुआ 1-मत वर्तमान ब्लाक प्रमुख शशि उपाध्याय को मिला व 47 मत अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए पड़ा मतगणना के बाद उप जिला अधिकारी व निर्वाचन अधिकारी के द्वारा रिपोर्ट जिलाधिकारी चन्दौली को प्रेषित किया गया जिसके बाद जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर ब्लाक प्रमुख के कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति करते हुए रिपोर्ट चुनाव आयोग को प्रेषित किया जाएगा जिसके बाद चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा करते हुए ब्लाक प्रमुख शहाबगंज के लिए फिर से चुनाव कराया जाएगा।
रिपोर्ट…रंधा सिंह चन्दौली