चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से है जहाँ पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल ने शहाबगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया थाने में साफ सफाई तथा थाना प्रभारी समेत उप निरीक्षको व पुलिस के जवानों के कार्य वेल मेंटेन देख पुलिस अधीक्षक काफी खुश हुए और थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश रॉय की तारीफ भी की आप को बतादे की चन्दौली पुलिस अधीक्षक द्वारा आज शहाबगंज थाना का वार्षिक निरिक्षण किया जिसमें थाने में साफ सफाई, सीसीटीएनएस,जीडी रजिस्टर के साथ पुलिस कर्मियों का दम खम भी देखा।वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाने पर पुलिस कर्मियों तादाद काम होने के बारे में बताया गया तो पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी दिक्कत है उसे दूर किया जाएगा।जाँच में पुलिस अधीक्षक काफी हद तक संतुष्ट दिखाई दिए।
रंधा सिंह चन्दौली