शहादत को याद कर निकले मेहंदी के जुलूस, आंखें हुई नम

बरेली। शिया समुदाय ने गुरुवार को सातवें मोहर्रम के मौके पर मेहंदी का जुलूस निकाला गया। मोहर्रम पर शिया समुदाय में मजलिस और मातम भी जारी रहा। इमामबाड़ा फतेह अली शाह में हजरत कासिम के ताबूत की जियारत कराई गई। उनकी शहादत का बयान सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। महिलाओं ने भी मजलिस और मातम किया। हजरत कासिम की शहादत की याद में एक जुलूस मोहल्ला गढ्या इमामबाड़ा गुलाम मुहम्मद आब्दी के इमामबाड़े से अंजुमन गुलदस्ता ए हैदरी की ओर से निकाला गया। जिसकी मजलिस को इमाम ए जुमा मौलाना शम्सुल हसन खां ने खिताब करते हुए हजरत कासिम की शहादत बयां की। जुलूस गुरुवार रात फूलवालान, कंघी टोला होते हुए कोठी नवाब नब्बू साहब, किला सब्जी मंडी पहुंचा। उसके बाद अंजुमन गुलदस्ता ए हैदरी ने नौहख्वानी की। फिर जुलूस किला चौराहा, दीवानखाना होते हुए इमामबाड़ा फतेह अली शाह काला इमामबाड़ा मे समाप्त हुआ। इंग्लिशगंज महमूद मंजिल से अंजुमन ऑल इंडिया गुलदस्ता ए हैदरी ने हजरत कासिम की शहादत की याद मे परंपरागत जुलूस निकाला। दीवानखाना किला से अंजुमन शमशीर ए हैदरी ने और अंजुमन परचम ए अब्बास ने छीपीटोला छोटी मस्जिद से जुलूस निकाला। अंजुमन ऑल इंडिया गुलदस्ता ए हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि जुलूस इमामबाड़ा फतेह अली शाह काला इमामबाड़ा में पहुंचकर समाप्त हुए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे इमामबाड़ा फतेहअली शाह काला इमामबाड़ा से जरीदो का ऐतिहासिक जुलूस निकलेगा। वही सातवें मोहर्रम पर गुरुवार को सुभाषनगर स्थित पुरवा बब्बन खां बस्ती के इमामबाड़ा चुम्मन बी के मुतवल्ली आसिफ खान की मौजूदगी में जुलूस ए हुसैनी निकाला गया। सबसे पहले जुलूस ए हुसैनी ने चुम्मन बी के इमामबाड़े में सलामी दी और मन्नत मुरादों के चांदी के अलम चढ़ाए। देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ की गई। जुलूस मे शामिल लोगों को जगह-जगह लंगर बांटा गया। नसीम अहमद खान, इसराफिल राशमी खान, पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बर, पम्मी खान वारसी आदि ने जुलूस में साथ चलकर कौमी एकता भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर आसिफ खान् सलमा खान, फरजाना रहूफ, सैफ उल्लाह खान, आमिर खान, वामिख खान कामिल, साहिर खान, आतिफ खान, नसीम उल्लाह खान, हाजी नौशाद अली खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सिविल लाइंस स्थित दरगाह पहलवान साहब पर गुरुवार को शरबत की सबील लगाई गई। जिसमें राह चलते लोगों को शरबत पिलाया गया। मुख्य रूप से फरहान रजा खान, नोमान रजा खान, रिजवान अंसारी, शहजाद पठान नियाजी, रहबर अंसारी, मोहसिन पठान, वासिफ यार खान, निजाम कुरैशी, निजाम अजहरी आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *