शहर से देहात तक मनाया गया वन महोत्सव, छायादार पौधों के साथ लगाए फलों के पौधे

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर में 71वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर में नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने कैंट क्षेत्र के कंथरिया गांव में आम का पौधा लगाकर वन महोत्सव का आगाज किया। वन महोत्सव में विधायक और अधिकारियों ने भी पौधे लगाए। पौधरोपण अभियान के तहत बरेली में 31 लाख पौधे लगाने का टारगेट तय किया गया है। शनिवार रात को ही नोडल अधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बरेली पहुंच गए थे। सुबह सर्किट हाउस से नोडल अधिकारी कंथारिया गांव पहुंचे। कैंट की जमीन पर विधायक शहर अरुण कुमार, विधायक मीरगंज डॉ डीसी वर्मा ने पौधरोपण किया। यहां नवनीत सहगल में आम का पौधा लगाया। नवाबगंज विधायक केसर सिंह ने भी पौधरोपण किया। डीएम और एसएसपी के साथ सीडीओ ने भी पौधे लगाए। नोडल अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगा कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।इसके अलावा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सीबीगंज में मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा एवं प्रधानाचार्य नमिता वर्मा तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा वृक्ष रोपित किए गए। इनरव्हील क्लब नार्थ ने पौधारोपण से अपने नये सत्र की शुरुआत की। राजेंद्रनगर के ए ब्लाक में करीब 28 से अधिक पौधे सदस्यों ने लगाए। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि विभिन्न प्रजातियों के जिनमें मुख्य रूप से कीकर, आंवला, नींबू, जामन, पीली कनेर, शतावर, अमरूद आदि विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधे सदस्यों ने लगाए। दीक्षा सक्सेना के अनुसार हर साल जुलाई के पहले सप्ताह को वन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और इसीलिए क्लब सदस्यों ने नये सत्र का आरंभ पौधारोपण से किया। दीक्षा सक्सेना और सचिव रितु अग्रवाल के अलावा दीप्ति गर्ग, अंशु अग्रवाल, सुमेधा अग्रवाल, रूबी अग्रवाल, प्रीति खंडेलवाल, एकता सक्सेना आदि ने भी पौधे रोपे। जनपद के बेसिक स्कूलों में भी स्कूल के प्रधानाध्यापकों और स्टाफ के साथ पौधारोपण किया गया। शहर के एमबी इंटर कॉलेज में एनसीसी की जूनियर और सीनियर डिवीजन के कैडेट ने पौधरोपण किया। प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार की अगुवाई में मेजर एलबी सिंह और चीफ ऑफिसर मुरारी लाल गंगवार ने सभी को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई। चीफ ऑफिसर मुरारी लाल गंगवार ने बताया कि प्रत्येक एनसीसी कैडेट को एक वृक्ष लगाने और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई है। एक-एक पौधा सभी को गोद लेना है। अंडर ऑफिसर यूनिस अली, जाकिर, आरिफ, करण कुमार, प्रांजल, अवनीश, मोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे। गायत्री परिवार के द्वारा भी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में हाईवे के किनारे राधा कृष्ण मंदिर के पास पौधारोपण किया गया। ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंतिया में ब्लाक प्रमुख पति सत्येंद्र सिंह यादव व जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, बीडीओ प्रणय कृष्ण, एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, ग्राम विकास अधिकारी अतुल सक्सेना, प्रधान पुत्र, स्कूल अध्यापक आदि रहे। तहसील बहेड़ी में एसडीएम राजेश चंद्र व विधायक छत्रपाल गंगवार ने तहसील परिसर में पौधारोपण किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *