बरेली। अनलॉक वन में पुलिस की सख्ती पूरी तरह से खत्म हो गई है। यहां तक कि कोरोना मरीज मिलने के बाद हॉटस्पॉट बनने वाले एरिया में भी सख्ती नहीं दिखाई दे रही है। सख्ती करना तो दूर कई हॉटस्पॉट एरिया से पुलिस भी नदारद है। सिर्फ खानापूर्ति के लिए बल्ली लगाकर और रस्सी बांधकर पुलिस टीम वापस लौट जाती है। जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की संख्या में इजाफा हो रहा है। वैसे-वैसे पुलिस की सख्ती भी अब ढील देखने को मिल रही है। जिले में सुभाष नगर में सबसे पहले कोरोना मरीजों के मिलने के बाद हॉटस्पॉट बनाया गया था जहां पुलिस की काफी सख्ती देखने को मिली थी। इसके बाद हजियापुर में भी पुलिस ने सख्ती कर छोटे-बड़े 28 रास्तों को पूरी तरह से सील किया था। इसके बाद जिले में लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है। मौजूदा स्थिति में जिले में कुल 148 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 49 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। जबकि 96 मरीज जिले में अब भी पॉजिटिव हैं। इनमें तीन की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में जिले में कुल 47 क्षेत्र हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। जहां पुलिस की बिल्कुल न के बराबर है। खासकर जगतपुर का मोहल्ला चक, बानखाना, हजियापुर और मठ की चौकी व कस्बा फतेहगंज पश्चिमी का हॉटस्पॉट रेलवे स्टेशन पर लोगों को आम दिनों की तरह ही आना जाना लगा हुआ है। यहां पुलिस फोर्स के नाम पर सिर्फ दो दो महिला सिपाही को तैनात कर दिया गया है। जो एक कोने में बैठकर मोबाइल देखती रहती हैं जबकि रस्सी और बल्ली फांद कर लोग आते-जाते रहते हैं। जिसको पुलिस वाले अनदेखा करते रहते हैं।।
बरेली से कपिल यादव