शहर व कस्बे की बाजारों में भीड़ के साथ बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। अनलॉक वन के चलते प्रशासन ने बाजार को खोलने के लिए रोस्टर जारी किया है। इसके बावजूद बाजारों में लोगों की भारी भीड़ हो रही है। सुबह होते ही शहर व कस्बों मे चाय के ढाबे खुल जाते हैं उसके बाद कपड़े, जूते, बिल्डिंग मैटेरियल किराना आदि की दुकाने खुलने लगती है जबकि सभी दुकानों को नौ बजे के बाद खोलने की अनुमति है। कोरोना संक्रमण से बेखौफ लोग शारीरिक दूरी का खुला उल्लंघन कर रहे है। पुलिस की अपील के बावजूद लोग बिना मास्क लगाए बाजार में पहुंच रहे हैं।बाजार की भीड़ किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। लोग डीएम के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते देश में अनलॉक वन की शुरुआत हो गई है। अनलॉक वन में डीएम ने रोस्टर के मुताबिक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी है लेकिन शहर व कस्बों में बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापारी सुबह चार बजे से रेता बजरी की ढुलाई शुरू करा देते हैं। उनकी दुकान भी सुबह सात बजे से खुलने लगी है। चाय के ढाबे भी सुबह पांच बजे से खुल जाते हैं। दुकान खोलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। लोग घंटों गप्पे लड़ाते रहते है। बाजार में लोग शारीरिक दूरी का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। किसी भी तरह के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कुछ लोग तो बिना मास्क लगाए बाजार में पहुंच रहे हैं शहर के कुतुबखाना बाजार, शास्त्री मार्केट, शहामतगंज बाजार, बड़ा बाजार व किला बाजार के साथ ही कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के लोधीनगर चौराहा, सब्जी मंडी, सीको वाली गली में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाजार में खरीददारी करने पहुंच रहे है। फल सब्जी की दुकानों पर भी लोग करीब खड़े होकर खरीददारी करते है। बटलर प्लाजा मार्केट में मोबाइल की दुकानों पर भी फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। कपड़ों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग लापरवाही के साथ बाजार पहुंच रहे है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है हालांकि पुलिस के वाहन लगातार बाजार में लोगों को वहां अथवा फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर जागरूकता कर रहे हैं। इसके बावजूद जो सड़कें चौराहे लॉक डाउन में सूने पड़े होते थे। अब वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। सकरी गलियों में जाम व चौराहों पर गाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। देश में 1 जून से अनलॉक वन अपने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की थी। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क लगाए देखने पर जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ ही सामाजिक दूरी के साथ ग्राहक व दुकानदार व्यापार होगा लेकिन न तो दुकानदार व ग्राहक के बीच सामाजिक दूरी देखने को मिल रही है और ना ही सभी लोग चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं। ज्यादातर लोग को रोना संक्रमण को भी अब गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसके घातक परिणाम सामने आ सकते हैं।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *