बरेली। शहर मे बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। गली-मुहल्ले जलमग्न होने के कारण राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, सीवर लाइन बिछ जाने के बावजूद एक तो सड़कें नहीं बनाई गई। इस वजह से तेज बारिश की वजह से खुर्रम गौंटिया सहित कई जगहों पर कीचड़ हो जाने से लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। इसके साथ सीवर लाइन बिछाने के बाद जो सड़कें बनी भी हैं, वे अभी से ही टूटना शुरू हो गई हैं। इसलिए उनकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वही अधिकारियों ने अपनी सफाई भी दी है। कहा है कि जो सड़कें खराब हुई हैं या नहीं बनी हैं, उनकी मरम्मत के साथ ही हॉटमिक्स लेयर बिछाने का काम भी जल्द किया जाएगा। आपको बता दें कि सीवर लाइन बिछाए जाने के बावजूद सड़कें न बनने से दुश्वारियां बढ़ रही है। गुरुवार को दिन में बारिश के बाद खुर्रम गौटिया व कालीबाड़ी की ओर बरेली कॉलेज चौराहे के पास सहित कई जगहों पर जबरदस्त पानी भरने के साथ कीचड़ हो गया। इस वजह से गुरुवार को वहां से निकलने के लिए वाहन चालकों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। जबकि अधूरी पड़ी सड़कों पर हॉटमिक्स का काम कराने में लगातार देरी हो रही है। इधर जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए गांधी उद्यान से बियावानी कोठी होते हुए खुर्रम गौटिया तक रोड की खुदाई का काम किया था। इस काम को काफी समय गुजर चुका है, लेकिन सड़क की मरम्मत का काम अब तक नहीं कराया गया। गांधी उद्यान से चौकी चौराहे के बीच खोदी गई रोड को बनाने के लिए हॉटमिक्स का काम पूरा हो गया है। जबकि खुर्रम गौटिया की तरफ का रोड अभी भी बहुत खराब स्थिति में है। रोड को मिट्टी से पाटा गया है। जबकि गुरुवार को हुई बारिश में यहां काफी कीचड़ हो गया। बरेली कॉलेज चौराहे पर भी सीवर लाइन बिछे काफी समय हो गया है। यहां नगर निगम ने भी नाला निर्माण भी पूरा करा दिया है। रोड से मिट्टी का पटान करके ऐसे ही छोड़ दिया गया है। ऐसे ही काफी समय गुजर जाने के बावजूद यहां भी हॉटमिक्स रोड बनाने का काम नहीं हुआ है। सिटी स्टेशन से किला की तरफ भी सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यहां भी रोड खोद दी गई है। बारिश की वजह से यहां भी काफी कीचड़ हो गया। सीवर लाइन बिछाए जाने की वजह से रोड पर एक ही तरफ दोनों ओर के यातायात को गुजारा जा रहा है। इधर सीवर लाइन बिछाने के बाद जो सड़कें बनाई गईं थी, उनकी मरम्मत ठीक तरह से न होने से वे भी टूटने लगी है। कालाबाड़ी रोड पर श्यामगंज पुलिस चौकी के पास रोड पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं, जबकि यह रोड सीवर लाइन बिछाने के बाद कुछ समय पहले ही बनी थी। इसी तरह चौकी चौराहे से गांधी उद्यान की तरफ भी सीवर लाइन बिछने के बाद बनी सड़क टूटनी शुरू हो गई है।।
बरेली से कपिल यादव