शहर मे अमित शाह करेंगे रोड शो, जगह जगह होगी पुष्प वर्षा, तैयारियां हुई पूरी

बरेली। शुक्रवार को शहर मे अमित शाह की जन विश्वास यात्रा आ रही है। जिसका बरेली में समापन होगा। इससे पहले गुरुवार को मुरादाबाद मे।अमित शाह का रात्रि विश्राम है। शुक्रवार को रैली लेकर बरेली पहुंचेंगे। यहां पर यात्रा का समापन के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उनके बरेली पहुंचने से पहले ही पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। उनके स्वागत से लेकर सुरक्षा तक सभी व्यवास्थाएं पूरी हो चुकी है। उधर दूसरी जहां-जहां से यात्रा गुजरेगी वहां-वहां सड़कों को एकदम गड्डा मुक्त किया जा रहा है। जन विश्वास यात्रा 31 दिसंबर को मीरगंज से शुरू होगी। इस रैली में करीब 300 गाड़ियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सभी सांसदों व विधायक रथ पर सवार होकर झुमका तिराहे से दोपहर तीन बजे शहर के लिए चलेंगे। शहर मे गौटिया भट्टा, नंदौसी, मथुरापुर, जौहरपुर, पस्तौर मोड़, खलीलपुर, स्लीपर रोड, अटरिया, महेशपुरा, मिनी बाईपास, सत्यप्रकाश पार्क, स्वालेनगर आदि जगहों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। अमित शाह के रोड शो के जारी कार्यक्रम के अनुसार गाड़ियां किला पर पहुंचने के बाद तिलक इंटर कॉलेज से जन विश्वास यात्रा रोड शो मे बदल जाएगी। जो कि तिलक इंटर कॉलेज से शुरू होकर किला थाना से साहूकारा, नीम चढ़ाई, सीताराम कूंचा, दीपक मिठाई, कटरा मानराय, जगत टाकीज, गली नवावान, कुतुबखाना तक निकलेगा। यहां के बाद शास्त्री मार्केट, आलमगिरीगंज, शील अस्पताल, मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ, स्टेट बैंक शाहमतगंज, शाहमतगंज छोटा चौराहा, शाहमतगंज मेन चौराहा तक भव्य स्वागत होगा। यहां से रोड शो ऊंचा शिखर मंदिर, काली मंदिर, निवास कैंट विधायक, बरेली कॉलेज गेट, नगर निगम गेट से होते हुए पटेल चौक जाकर समाप्त होगी। यहां अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि शाह की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के कमांडो संभालेंगे। करीब 30 कमांडो रोड शो के दौरान जिस रथ मे शाह सवार होंगे। उसकी सुरक्षा करेंगे। एसपीजी की तर्ज पर सीआरपीएफ के कमांडो को ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड दी गई हैं। ये ब्रीफकेस वही हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के कमांडो साथ लेकर चलते देखे जाते है। शाह के रोड शो में शामिल होने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जारी हो रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *